बचके रहना रे बाबा, 36 घंटे में न जाने क्या कर बैठे यह तूफान, नाम है बिपरजॉय …

मौसम विभाग ने मछुआरों से भी अरब सागर के ऐसे चक्रवात-प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी थी, और जो लोग पहले से समुद्र में मौजूद थे

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) अगले 36 घंटे में तीव्र होने वाला है और अगले दो दिन में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।

IMD ने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट (Micro-Blogging Website) ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा की बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान Biparjoy 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद था, जो Goa से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम (West-Southwest) में स्थित था।बचके रहना रे बाबा, 36 घंटे में न जाने क्या कर बैठे यह तूफान, नाम है बिपरजॉय … Be careful Baba, don't know what this storm is doing in 36 hours, its name is Biparjoy...

ट्वीट में कहा गया

Tweet में कहा गया, “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान Biparjoy 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद है, जो गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित है… यह अगले 36 घंटे के दौरान धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और अगले 2 दिन में यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम (North-Northwest) की ओर बढ़ेगा।।।”बचके रहना रे बाबा, 36 घंटे में न जाने क्या कर बैठे यह तूफान, नाम है बिपरजॉय … Be careful Baba, don't know what this storm is doing in 36 hours, its name is Biparjoy...

मौसम विभाग ने पहले एक बुलेटिन में कहा था

मौसम विभाग ने पहले एक बुलेटिन (Bulletin) में कहा था, “पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर VSCS बिपरजॉय, जो 8 जून को 0530 बजे (IST) अक्षांश 13।9 N और देशांतर 66.0 E के निकट केंद्रित है, और जो गोवा से लगभग 860 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम तथा मुंबई (Mumbai) से 910 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है, और गति पकड़ेगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा”

मौसम विभाग ने मछुआरों से भी अरब सागर के ऐसे चक्रवात-प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी थी, और जो लोग पहले से समुद्र में मौजूद थे, उन्हें तट पर लौट आने की सलाह दी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article