नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) अगले 36 घंटे में तीव्र होने वाला है और अगले दो दिन में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
IMD ने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट (Micro-Blogging Website) ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा की बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान Biparjoy 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद था, जो Goa से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम (West-Southwest) में स्थित था।
ट्वीट में कहा गया
Tweet में कहा गया, “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान Biparjoy 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद है, जो गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित है… यह अगले 36 घंटे के दौरान धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और अगले 2 दिन में यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम (North-Northwest) की ओर बढ़ेगा।।।”
मौसम विभाग ने पहले एक बुलेटिन में कहा था
मौसम विभाग ने पहले एक बुलेटिन (Bulletin) में कहा था, “पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर VSCS बिपरजॉय, जो 8 जून को 0530 बजे (IST) अक्षांश 13।9 N और देशांतर 66.0 E के निकट केंद्रित है, और जो गोवा से लगभग 860 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम तथा मुंबई (Mumbai) से 910 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है, और गति पकड़ेगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा”
मौसम विभाग ने मछुआरों से भी अरब सागर के ऐसे चक्रवात-प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी थी, और जो लोग पहले से समुद्र में मौजूद थे, उन्हें तट पर लौट आने की सलाह दी गई थी।