रांची: एक तरफ डेंगू (Dengue) का भय सता रहा है, तो दूसरी ओर यह डराने वाली खबर सामने आई है कि झारखंड (Jharkhand Corona) में कोरोना (Corona) ने फिर अपनी एंट्री मार दी है।
ऐसे में हर स्तर पर सतर्क रहना जरूरी है।
69 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
यह चिंता पैदा करने वाली खबर मिल रही है की राजधानी रांची के धुर्वा के जग्गनाथपुर के रहने वाले 69 साल के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संक्रमित व्यक्ति एसिंप्टोमेटिक लक्षण का है। रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।