रहिए सावधान! झारखंड में भी तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, 26 नए मरीज…

झारखंड (Jharkhand) में 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना के नए मामले की पुष्टि हुई है, उनमें बोकारो (Bokaro), पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़, रांची और सिमडेगा शामिल

News Desk

रांची: अब देश में प्रतिदिन कोरोना (Corona) के नए मरीजों (New Patients) की संख्या 10,000 पार कर चुकी है। 1 सप्ताह पहले यह 5000 के करीब थी। यह हमें सावधान करने के लिए पर्याप्त है।

झारखंड (Jharkhand) में भी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जारी डाटा (Data) के हिसाब से 2-4 दिनों के अंदर ही झारखंड में कोरोना के मामले 150 के पार हो गए हैं।

रहिए सावधान! झारखंड में भी तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, 26 नए मरीज…- Be careful! New cases of corona started increasing rapidly in Jharkhand too, 26 new patients…

26 नए मामले, 7 रिकवर

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से शुक्रवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई।

इस टाइम में 7 लोग Corona से रिकवर भी हुए हैं। इसके बाद अब राज्य में कोरोना के कुल 151 एक्टिव मामले (Active Cases) हैं।

रहिए सावधान! झारखंड में भी तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, 26 नए मरीज…- Be careful! New cases of corona started increasing rapidly in Jharkhand too, 26 new patients…

इन जिलों में नए मामलों की पुष्टि

झारखंड (Jharkhand) में 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना के नए मामले की पुष्टि हुई है, उनमें बोकारो (Bokaro), पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़, रांची और सिमडेगा शामिल हैं।

रांची में 13 नए मामले, पूर्वी सिंहभूम में 5, गिरिडीह (Giridih) में 3 और बोकारो, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़ व सिमडेगा में 1-1 नये कोरोना केस मिले हैं। पूर्वी सिंहभूम के 3 और रांची के 4 मरीज रिकवर हुए हैं।