नई दिल्ली: त्योहारी सीजन (Festive Season) में ट्रेन (Train) में बिना Ticket यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है और रेलवे (Railway) सख्ती दिखाते हुए Record जुमार्ना वसूल रहा है।
होली से ठीक पहले उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने चेकिंग अभियान (Checking Drive) के दौरान बड़ी संख्या में बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है।
रेलवे ने ताजनगरी आगरा में होली के चलते विशेष अभियान चलाया
उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने ताजनगरी आगरा में होली के चलते विशेष अभियान (Special Operations) चलाया। इस दौरान बिना Ticket के यात्रा कर रहे 2266 लोगों को पकड़ा।
2266 बिना टिकट यात्रियों से 13 लाख 74 हजार 290 रुपये जुमार्ना (Fine) वसूला गया। वहीं बिना बुक किए सामान लेकर जाने पर एक यात्री से 1540 रुपये जुमार्ना लगाया।
वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर रेलवे मंडल (Sonpur Railway Division) ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुमार्ने के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 51 करोड़ 83 लाख रुपए वसूला है।
मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 08 लाख 69 हजार 268 यात्रियों को पकड़ा
इस दौरान मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 08 लाख 69 हजार 268 यात्रियों को पकड़ा गया। सोनपुर रेलमंडल (Sonpur Railway Division) के सीनियर DCM प्रसन्न कुमार के अनुसार इन दिनों बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ मेगा Ticket Checking Drive चलाया जा रहा है।
इसके लिए एक विशेष टिकट चेकिंग टीम का गठन भी किया गया है।
इससे पहले मध्य रेलवे के अनुसार, मुबंई डिवीजन (Mumbai Division) में अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक बेटिकट यात्रा करने वालों से 100 करोड़ रुपये का जुमार्ना वसूला गया था यह Railway के किसी भी Division की तुलना में सबसे ज्यादा और एक नया रिकॉर्ड है।
18 लाख बिना टिकट यात्रियों से ये जुमार्ना वसूला गया
इस दौरान 18 लाख बिना Ticket यात्रियों से ये जुमार्ना वसूला गया। मध्य रेलवे के Mumbai Circle में 77 रेलवे स्टेशन और 1,200 यात्रा टिकट परीक्षक (TT) हैं। उन्हें ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की तलाश करने का काम सौंपा गया है।
वहीं दूसरी ओर सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के बयान के अनुसार, 100 करोड़ रुपये में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों (Air Conditioned Local Trains) में बिना टिकट यात्रा करने वाले 25,781 यात्रियों (Passengers) से वसूला गया 87.43 लाख रुपये का जुमार्ना और पहली बार में बिना Ticket यात्रा करने वाले 1.45 लाख यात्रियों से 5.05 करोड़ रुपये शामिल हैं।
अनुभव TTE को बिना टिकट यात्रियों की पहचान करने में मदद करता
अधिकारियों द्वारा Ticket के बिना यात्रा न करने की बार-बार की गई अपील के बावजूद, पिछले एक साल में अच्छे संग्रह (Collection) में तेजी आई है। रेलवे अधिकारियों (Railway Officials) के अनुसार लक्ष्य कभी जुमार्ना बढ़ाना नहीं है बल्कि यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।
बिना Ticket यात्रियों की मौजूदगी के कारण टिकट खरीदने वालों को भी सफर के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एक TTE के मुताबिक, यात्री के हाव-भाव से पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। इसके अलावा, अनुभव TTE को बिना Ticket यात्रियों की पहचान करने में भी मदद करता है।
रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत जुमार्ना लगाता
रेल नियम (Rail Rules) के अनुसार बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर यात्री को Railway Act की धारा 138 के तहत जुमार्ना लगाता है। अगर यात्री ट्रेन (Passenger Train) में बगैर Ticket यात्रा करते पाए जाते हैं तो आपसे 2 तरीके से किराया वसूला जा सकता है।
पहला कि यात्री ने जितनी दूर सफर किया उतना किराया या फिर ट्रेन के शुरूआती स्टेशन (Starting Station) से यात्री जहां पकड़ा गया वहां तक का किराया वसूला जाए और इसमें अतिरिक्त 250 रुपये और जोड़े जाएं।
दूसरा तरीका कि ट्रेन का सामान्य किराया वसूला जाए। इन दोनों में से जो भी अधिक होगा वह यात्री से लिया जाएगा।