रहें तैयार! देश भर में दूध की कीमतों में फिर होगी वृद्धि

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: दूध की कीमतों (Milk Prices) में एक और वृद्धि (Growth) का बोझ उठाने के लिए तैयार रहिए। देश भर में थोक दूध की कीमत लगातार बढ़ने के साथ डेयरी कंपनियां (Dairy Companies) दाम में एक बार फिर वृद्धि कर सकती हैं।

इस साल नवंबर तक कंपनियां दूध का दाम चार बार बढ़ा चुकी हैं। ICICI Securities की एक रिपोर्ट (Report) में यह बात कही गई है।

milk price hike

मदर डेयरी और अमूल ने कहा

रिपोर्ट (Report) में कहा गया है कि दूध खरीद कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण Dairy Companies ने भी पिछले दस महीनों में दूध की कीमतों में आठ से 10 फीसदी तक की वृद्धि की है।

जबकि वैश्विक स्तर (Global Scale) पर दूध से बने पावडर (Powder) की कीमतें सालाना आधार पर कम होती जा रही हैं। इसमें कहा गया है कि मवेशियों के चारे की कीमतों में महंगाई दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे कंपनियां (Companies) अगले साल की दूसरी छमाही में दाम में फिर इजाफा कर सकती हैं। नवंबर में दूध के दाम में वृद्धि पर मदर डेयरी (Mother Dairy) और अमूल (Amul) ने कहा था कि लागत में इजाफा होने की वजह से वह दाम बढ़ाने पर मजबूर हुई हैं।

Share This Article