झारखंडी सिंगिंग क्वीन नाजिया पर नाज करिए जनाब, मायानगरी में ऐसा बिखेरा…

नाजिया हाल में ही हिंदी ओनर्स में मास्टर डिग्री (Master's Degree in Hindi Honors) की शिक्षा रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) से पूरी की है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : झारखंड की सिंगिंग क्वीन (Singing Queen) नाजिया चाहत (Nazia Chahat) मुम्बई (Mumbai) में धमाल मचा रही हैं।

नाजिया चाहत गिरिडीह (Giridih) जिले से लगभग 85 किलोमीटर दूरी पर स्थित गावां प्रखंड की रहने वाली हैं।

मध्यवर्गीय परिवार (Middle Class Family) से आने वाली नाजिया अपने सपनों के लिए सबसे लड़ी और आज मुंबई जैसी मायानगरी में रहकर अपने और झारखंड के लिए एक अलग पहचान बनाई है।

झारखंडी सिंगिंग क्वीन नाजिया पर नाज करिए जनाब, मायानगरी में ऐसा बिखेरा… Be proud of Jharkhandi singing queen Nazia sir, such a spread in Mayanagari…

हाल में ही हिंदी ओनर्स में मास्टर डिग्री की

मुंबई में नाजिया T-सीरीज विंग्स म्यूजिक कंपनी एंड वन फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन जैसे कंपनियों से गाना गा चुकी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही उनके और भी प्रोजेक्ट हैं जो बहुत जल्द सुनने को मिलेगा, अपनी मेहनत और लगन से आज डिजिटल युग में Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोवर्स हैं।

नाजिया हाल में ही हिंदी ओनर्स में मास्टर डिग्री (Master’s Degree in Hindi Honors) की शिक्षा रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) से पूरी की है।

झारखंडी सिंगिंग क्वीन नाजिया पर नाज करिए जनाब, मायानगरी में ऐसा बिखेरा… Be proud of Jharkhandi singing queen Nazia sir, such a spread in Mayanagari…

 

अपने गांव में शिक्षिका की भूमिका भी निभा चुकी

नाजिया बताती हैं मेरी जर्नी बहुत ही कष्टों से भरी रही है, फिर भी कभी हार ना मान कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की हौसला रखती हूं।

अपने गांव में मैं शिक्षिका की भूमिका को भी निभा चुकी हूं। नाजिया कहती हैं कि शुरुआत के दिनों में लोग मेरी मदद करना नहीं चाहते थे।

धीरे-धीरे मेरे मेहनत को लोगों ने देखा उसके बाद मुझे लोग मदद करने लगे।

मैंने शुरुआत के दिनों से ही दिन-रात कठोर मेहनत की और आज सक्सेस की सीढ़ी पर हूं।

नाजिया ने कहा मेरे मेहनत को आप किसी भी ऑडियो प्लेटफार्म (Audio Platform) और गूगल (Google) पर भी नाम सर्च करके पूरे गीत को सुन सकते हैं।

साथ ही नाजिया ने बताया मेरे कई सारे प्रोजेक्ट बनकर तैयार हैं जो जल्द ही बड़े-बड़े प्लेटफार्म से सुनने को मिलेंगे।

TAGGED:
Share This Article