खूंटी में भालुओं के हमले में पति-पत्नी घायल, RIMS रेफर

News Alert
1 Min Read

खूंटी: कर्रा प्रखंड (Karra Block) के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार सुबह कर्रा पंचायत (Panchyat) के गडके गांव निवासी उर्सुला तिर्की (47) और उसके और पति कुंवर तिर्की (49) पर दो जंगली भालुओं (Bears) ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें RIMS Referee कर दिया गया

जानकारी के अनुसार, उर्सुला तिर्की और उसका पति कुवर तिर्की गांव से एक KM दूर जंगल किनारे अपने खेत में मेड़ बांधने गये थे। जंगल से निकलकर दो भालूओं ने उर्सुला तिर्की पर हमला कर दिया।

यह देख उसका पति कुंवर तिर्की एसे बचाने गया। भालुओं ने उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद दोनों भालू तुरंत ही जंगल की ओर भाग गये।

दोनों को कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Karra Community Health Centre) लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें RIMS Referee कर दिया गया।

Share This Article