ऑटो

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?

Mahindra Scorpio EMI : Mahindra & Mahindra की सबसे पावरफुल SUV (Powerful SUV) में से एक Mahindra Scorpio है। पुरानी Scorpio को अब कंपनी Scorpio Classic के नाम से नए अवतार में बेचती है।

यह एक दबंग SUV है, जिसके आगे महंगी से महंगी गाड़ी (Luxury Car) भी फेल नजर आती है। Mahindra Scorpio Classic दो वेरिएंट S और S11 में आती है। नई Mahindra Scorpio Classic 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 130bhp और 300Nm का Torque जेनरेट करता है।

इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) मिलता है। Mahindra Scorpio Classic में सात और नौ लोगों के बैठने की क्षमता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे Scorpio को सिर्फ 5 लाख रुपए देकर घर ला सकते हैं।

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?- Become the owner of the gleaming Scorpio by paying 5 lakhs, know how to bring it home?

यहां जानें Mahindra Scorpio की कीमत

Mahindra Scorpio Classic की कीमत 12.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.14 लाख रुपये तक जाती है। यह कुल चार Variant में आती है, जिसमें S 7 सीटर, S 9 सीटर, S11 7 सीटर, S11 9 सीटर शामिल है। यहां हम आपके लिए इस SUV का EMI Calculator लेकर आए हैं।

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?- Become the owner of the gleaming Scorpio by paying 5 lakhs, know how to bring it home?

5 लाख में इस तरह आपकी होगी Scorpio

अगर आप इस SUV का Base Variant लेने जाएंगे तो On Road यह आपको 15.10 लाख रुपये का पड़ेगा। अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को Loan पर खरीद रहे हैं।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट (Down Payment) आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर (Interest Rate) अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है।

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?- Become the owner of the gleaming Scorpio by paying 5 lakhs, know how to bring it home?

उदाहरण के लिए हम 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, 9.8 फीसदी ब्याज दर (Rate of Interest) और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं। ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 21,370 रुपये की EMI चुकानी होगी। कुल Loan Amount (10.10 लाख रुपये) के लिए आप 2.71 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे।

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?- Become the owner of the gleaming Scorpio by paying 5 lakhs, know how to bring it home?
क्लासिक की ये खासियत नहीं जानते होंगे आप

वैसे तो Scorpio Classic पुरानी Scorpio के जैसे ही दिखती है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों को SUV के फ्रंट बंपर (Front Bumper) में देखा जा सकता है।

क्लासिक में कंपनी ने नई ग्रिल दी है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। क्रोम का ऐसा ही उपयोग फॉग लैंप (Fog Lamp) में भी किया गया है। SUV की हेडलैंप और DRL में भी बदलाव किए गए हैं।

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?- Become the owner of the gleaming Scorpio by paying 5 lakhs, know how to bring it home?

SUV में पूरी तरह से फंक्शनल रूफ रेल दी गई

पुरानी Scorpio में कंपनी का पुराना लोगो मिलता था। लेकिन नई Scorpio Classic में कंपनी ने नया लोगो दिया है। इस नए लोगो को सबसे पहले SUV 700 में दिया गया था। जिसके बाद कंपनी ने अपनी सभी SUV में नए लोगो का उपयोग शुरू किया।

क्लासिक में पुरानी के मुकाबले नए डिजाइन किए गए ड्यूल टोन अलॉय (Dual Tone Alloy) दिए गए हैं। SUV में पूरी तरह से फंक्शनल रूफ रेल दी गई हैं।

5 लाख देकर चमचमाती Scorpio का बनें मालिक, जानें कैसे लाएं घर?- Become the owner of the gleaming Scorpio by paying 5 lakhs, know how to bring it home?
कितने वैरिएंट में मिलती है क्लासिक

पुरानी Scorpio में जहां कई वैरिएंट का ऑप्शन मिलता था। वहीं Scorpio Classic में सिर्फ दो Variant में से चुनने का ऑप्शन मिलता है। Classic में कंपनी सिर्फ S और S11 Variant का ही Option देती है।

S वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.64 लाख रुपये है। जबकि इसके Top Variant S11 की एक्स शोरूम कीमत 16.14 लाख रुपये है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker