Nia Refused to Enter the Show: Bigg boss 18 अब बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। जैसे-जैसे समय पास आ रहा है वैसे-वैसे नए-नए प्रोमो और कंटेस्टेंट्स (Promo and Contestants) की पहचान भी सामने आ रही है।
गौरतलब है Bigg boss 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के रूप में Nia Sharma का नाम सामने आया था। जिसके बाद से निया की एंट्री को लेकर फैंस काफी खुश और Excited थे।
लेकिन फैंस की ये खुशियां मानो खत्म सी हो गई। दरअसल निया ने अपने फैंस को निराश कर दिया है और बिग बॉस शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही निया ने शो में एंट्री से इंकार कर दिया है।
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
निया ने पोस्ट कर लिखा- उन फैंस के लिए जिन्हें मैंने निराश किया। Sorry.. आप सभी के सपोर्ट, प्यार और क्रैजी हाइप से मैं बहुत भावुक हूं।
जो चाहते थे कि मैं घर के अंदर जाऊं। इसने मुझे एहसास दिलाया कि मैंने 14 सालों में क्या कमाया था। ये नहीं कह सकती कि मैंने हाइप और अटेंशन को Enjoy नहीं किया। लेकिन प्लीज मुझे ब्लेम मत कीजिएगा। ये मैं नहीं थी।
बता दें कि बिग बॉस 18 को लेकर लंबे समय से बहुत Hype था। शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे इसे लेकर कई-कई नाम सामने आए थे।
अब Show के प्रोमो सामने आ रहे हैं और कुछ नामों पर मुहर लग गई है। शो में विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी जैसे स्टार्स दिखेंगे। सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे।