देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर प्रांगण में कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ मंदिर प्रांगण में उपस्थित पुरोहित समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
ऐसे में मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने से पहले हाथों की सफाई व मास्क का उपयोग अवश्यक करें।
अपनी-अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर सके तो फिर न केवल आप कोरोना की चपेट में आ सकते हो, वरन अन्य दूसरे लोग भी आपके संपर्क में आने से कोरोना प्रभावित हो सकते हैं।
उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण स्थित शीघ्रदर्शनम स्पाईरल लाईन के कार्यों का जायजा लिया। साथ हीं मंदिर प्रांगण में जीर्णोद्धार व मरम्मती व अन्य किये जाने वाले कार्यों की सूची बनाते हुए तय समय के अनुरूप सभी कार्यों को पूर्ण करने का निदेश बाबा मंदिर प्रभारी को दिया।
साथ हीं आने वाले नववर्ष, बसंत पंचमी, को लेकर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर बाबा मंदिर प्रभारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बाबा मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों की वास्तुस्थिति का जायजा भी लिया।