कर्नाटक चुनाव परिणाम से पहले BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- तैयार रखें ‘एंबुलेंस’

हालांकि, चुनाव के असली नतीजे 13 मई को आने है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से अपनी जीत पक्की मान रही है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) की Voting संपन्न होने के बाद अधिकांश न्यूज चैलनों के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है।

हालांकि, चुनाव के असली नतीजे 13 मई को आने है, लेकिन कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अभी से अपनी जीत पक्की मान रही है। उधर, BJP ने इन चुनावी एग्जिट पोल को गलत बताते हुए कहा कि रिजल्ट वाले दिन आंकड़े पलटे हुए दिखेंगे।

कर्नाटक चुनाव परिणाम से पहले BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- तैयार रखें 'एंबुलेंस'-Before the Karnataka election results, BJP taunted Congress, said- keep ready 'ambulance'

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर कसा तंज

भाजपा नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने एग्जिट पोल के बाद तमाम कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि न मतदान प्रतिशत में और न ही जमीन पर ऐसा कुछ देखने को मिला की कांग्रेस की इतनी बड़ी जीत होगी। इसलिए, फिलहाल शांत रहें और 13 तारीख का इंतजार करें।

मालवीय (Malviya) ने इसी के साथ कहा कि ये सिर्फ एग्जिट पोल है और इसे एक चेतावनी समझें की ये गलत हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिणाम पलटने की स्थिति में एम्बुलेंस को तैयार रखें, जिसकी बहुत संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कर्नाटक चुनाव परिणाम से पहले BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- तैयार रखें 'एंबुलेंस'-Before the Karnataka election results, BJP taunted Congress, said- keep ready 'ambulance'

एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) को लेकर आए विभिन्न News Channels  के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। कुल आठ पोल्स में से सात में कांग्रेस की जीत की बात कही है। वहीं, उनमें से तीन ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया है।

Share This Article