बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने 26 July को डंडारी थाना क्षेत्र में हुए हत्या (Murder) मामले में मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Arreste) कर लिया है।
Police सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Dandari Police Station क्षेत्र के सुघरन गांव में शत्रुघ्न पासवान की हुई हत्या के बाद Police लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर मृतक Shatrughan Paswan की पत्नी गुंजन देवी एवं उसके प्रेमी विपिन पासवान को खगड़िया से Arreste किया गया है।
Wife को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया
उल्लेखनीय है कि तीन बच्चों की मां Gunjan Devi का अपने ससुराल के पड़ोसी Vipin Paswan के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग का शत्रुघ्न पासवान लगातार विरोध करता था।
26 July के दिन में उसने अपनी Wife को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद दोनों में बहस हुई थी।
Husband को बुलाकर गले फंदा लगाकर हत्या कर दी
इसी बहस को लेकर गुंजन देवी ने अपने प्रेमी विपिन पासवान के डेरा पर Husband को बुलाकर गले फंदा लगाकर हत्या कर दी थी।
शव मिलने के बाद मृतक के पिता Sonelal Paswan ने प्राथमिकी दर्ज कराई तथा उसी दिन से Police दोनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।