पंकज मिश्रा के अंदर दिखाई दे रहा व्यवहार परिवर्तन, इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा- जांच जरूरी है

News Alert
2 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में इलाजरत हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन के आरोप में ED ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया है। 29 जुलाई को क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस के अलावा पेट में दर्द, BP और Sugar की समस्या के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था।

Pankaj Mishra जिन तकलीफों और बीमारियों की बात कर रहे हैं, उसकी जांच कराई जा रही है ताकि सभी चीजें स्पष्ट हो सके।

मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ ने कहा कि पंकज कभी सिर दर्द तो कभी छाती में दर्द, बुखार, पेट की समस्या का जिक्र कर रहे हैं। ऐसे में उनके अंदर व्यवहार परिवर्तन दिखाई दे रहा है, जिसकी जांच जरूरी है।

मनोचिकित्सक से भी लिया गया है चिकित्सकीय परामर्श

बताया गया कि पंकज मिश्रा कई दवा खाने के आदी हो चुके हैं। जिस कारण उनके अंदर Behavior change दिखाई दे रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब यह जांच का विषय है कि आखिर इन दवाओं का कितना साइड इफेक्ट हुआ है या नहीं। इसके लिए मनोचिकित्सक (Psychiatrist) को भी बुलाया गया था।

उन्होंने कई जांच कराने को कहा है। रिम्स PROने रिपोर्ट एक दो दिनों में आ जायेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही पता चलेगा कि उन्हें क्या परेशानी है।

Share This Article