दुमका: जिले में सोमवार को जामा पुलिस ने एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव से बदबू आ रही है, जिससे दो दिन पहले की घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी।
इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि जामा पुलिस शव को बरामद कर सिर की तलाशी में जुट गयी है। स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई बाहर से लाकर हत्या कर फरार हो गया है।
शव से बदबू आ रही है, जिससे दो-तीन दिन पहले की घटना लग रही है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या के सही कारणों का पता चलेगा। अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।
बता दें कि दो दिन पूर्व ही एक युवती का पुलिस ने शव बरामद किया था, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। युवती की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी थी। वहीं कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था।
हालांकि, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या का खुलासा किया था। पुलिस मामले में जिला के पाकुड़िया निवासी प्रेमिका समेत पांच को जेल भेजने में सफल रही थी।