टीवी पर रहना ही हमें सुपरहीरो नहीं बनाता : ताराजी पी. हेंसन

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन का कहना है कि सिर्फ इसलिए कि सेलेब्रिटीज टीवी पर आते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे सुपरहीरो हैं।

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हेंसन ने एक्सट्रा को बताया, लोगों को लगता है कि चूंकि हम सेलेब्रिटीज हैं और हमारे पास पैसे हैं, तो हमें कोई परेशानी नहीं है।

हमारी भी अपनी कुछ दिक्कतें हैं। पर्दे पर हमें देखकर लोग चीजों को सामान्य समझते हैं।

हमें भी आपकी ही तरह कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सिर्फ इसलिए कि हम टीवी पर, इसका मतलब यह नहीं कि हम सुपरहीरो हैं।

50 वर्षीय इस अभिनेत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपनी खुशियों की जिम्मेदारी स्वयं लें, किसी प्रोफेश्नल से मदद लेने में कोई बुराई नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article