मिन्स्क: बेलारूस (Belarus) के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी (Foreign Minister Vladimir Makei) का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देश के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के प्रवक्ता (Spokesperson) अनातोली ग्लेज (Anatoly Glaze) ने शनिवार को विस्तृत जानकारी दिये बिना यह घोषणा की।
श्री मेकी का जन्म 1958 में ग्रोडनो (Grodno) के बेलारूसी क्षेत्र में हुआ था।
श्री मेकी सोमवार को मिन्स्क में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलने वाले थे
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट (Website) पर उनके आधिकारिक परिचय के अनुसार, वह अगस्त 2012 से इस पद पर थे। इससे पहले वह राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (President Alexander Lukashenko) और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ (Chief of Staff) के सहयोगी के रूप में कार्य कर चुके है।
राष्ट्रपति कार्यालय (Presidential Office) के अनुसार लुकाशेंको ने मेकी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
श्री मेकी सोमवार को मिन्स्क (Minsk) में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलने वाले थे।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा (Maria Zakharova) ने कहा कि मेकी की मौत की खबर से मंत्रालय के अधिकारी स्तब्ध हैं।