मुंबई : हॉलीवुड स्टार एडी मर्फी की बेटी बेला मर्फी आगामी फिल्म कमिंग 2 अमेरिका में अपने पिता संग बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
यह फिल्म साल 1998 में एडी मर्फी द्वारा अभिनीत फिल्म कमिंग टू अमेरिका का सीक्वेल है।
19 वर्षीय बेला का कहना है कि ओरिजिनल फिल्म से उन्हें फिल्म के बारे में काफी कुछ सीखने-समझने में मदद मिली।
साल 2021 के इस सीक्वे ल में बेला, ओम्मा के किरदार में नजर आएंगी। ओम्मा एक ऐसी इंसान है, जो किसी स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोचती हैं, उसका विश्लेषण करती हैं।
बेला ने जब ओरिजिनल फिल्म देखी थी, तब वह महज 11 साल की थीं। उन्होंने कहा, इसे देखकर मुझे काफी मजा आया था।
इससे हंसने-हंसाने के अपने अंदाज को सुधारने में मुझे काफी मदद मिली थी।
एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर मुझमें काफी जुनून है, इसलिए जब पिता ने मुझे इस किरदार के बारे में बताया, तो मैं ऑडिशन देने और ट्रेनिंग लेने के लिए झट से तैयार हो गई। मुझे उनके साथ यह सब कर काफी मजा आया।
बेला सीक्वे ल में प्रिंस अकीम (एडी मर्फी द्वारा निभाया गया किरदार) और क्वीन लिसा (शैली हेडली) की बेटी का किरदार निभा रही हैं।