Gumla Murder : गुमला (Gumla) जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र (Vishunpur Police Station area) के बेंदी गांव निवासी 30 वर्षीय एक पैर से अपाहिज युवक सिकन्दर लोहरा की लाठी-डंडे से मारकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। गुरूवार को पुलिस ने युवक का शव देवरागानी से बरामद किया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर लोहरा बनारी के एक Hotel में काम करता था। वह रविवार से ही लापता था। जिसके बाद गुरूवार को ग्रामीणों ने देवरागानी में युवक का शव देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर शव को आपने कब्जे में लेते हुए Postmortem में लिए Sadar Hospital गुमला भेज दिया। और मामले की छानबीन में जुट गई है।