Benefits of Bay Leaves: तेज पत्ता (Bay leaf) आम तौर पर हमारे रसोई में खाना बनाने के दौरान इस्तेमाल होता है। ये खाने का टेस्ट बढ़ाने का तो काम करता ही है।
लेकिन क्या आपको पता है कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। तेज पत्ते को एक बर्तन में जलाकर कमरे में रखने से तनाव दूर होता है, मानसिक शांति मिलती है। यहां विस्तार से जान लीजिए।
बुरी नजर से करे रक्षा
अगर आपको ये किसी और को बुरी नजर परेशान कर रही है तो ऐसे में आपको रात के समय किचन में लौंग के साथ तेज पत्ता जलाना चाहिए। इससे बुरी नजर से सुरक्षा होती है।
तनाव कम करे
आजकल की भाग- दौड़ वाली जिंदगी में तनाव (Tension) होना आम बात है। इससे निजात पाने के लिए रोज रात को किचन में तेज पत्ते का धुआं करना चाहिए।
धन लाभ होता है
अगर आप पैसों की तंगी से जूज रहे हैं तो किचन में तेज पत्ता जलाएं। इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
दिमाग शांत करे
रात को किचन में 1 तेज पत्ता जलाने से दिमाग शांत होता है। इसे जलाने पर मिलने वाली गंध थकान और चिड़चिड़ाहट भी दूर करती है।
इम्यून सिस्टम करे मजबूत
तेज पत्ते के धुएं को इम्यून सिस्टम (Immune System) मजबूत करने वाला भी माना जाता है। ये भी माना जाता है कि तेज पत्ता आसपास के वातावरण में मौजूद दूषित कणों को भी काटता है।
नेगेटिव एनर्जी दूर करे
रोजाना रात को किचन में तेज पत्ता जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। ये घर से हर तरफ की Negative Energy को दूर करता है।
बुरे सपनों से छुटकारा
अगर आपको रात को बुरे सपने परेशान करते हैं तो आपको सोने से पहले किचन में तेज पत्ता जलाना चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी और बुरे सपने (Negative Energy and Nightmares) दूर होते हैं।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। News Aroma इसपर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है।