बंगाल विधानसभा चुनाव : जीत रही तृणमूल, लग रहे भाजपा कार्यालय में आग

News Aroma Media
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार शाम होते-होते 216 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो चली है।

इसके साथ ही राज्य में जगह-जगह से हिंसा की खबर आने लगी है।

हुगली जिले के आरामबाग में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया है।

वहीं कूचबिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। पार्टी के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की सूचना है।

इसके अलावा चांपदानी विधानसभा के एक भाजपा कार्यकर्ता ने ऑडियो जारी किया है, जिसमें एक व्यक्ति उसे फोन कर कह रहा है कि “आज की रात वह सो ले।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल तुझे मौत के घाट उतार दूंगा। तेरे मां-बाप को भी नहीं छोडूंगा।”

इन घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर सवाल खड़े किये हैं।

पार्टी ने कहा है कि ममता बनर्जी के जीतने पर यही होना था और यही हो रहा है।

बंगाल में हिंसा की संस्कृति अब अगले पांच सालों तक जारी रहेगी और बंगाल के लोगों को मौत के घाट उतारा जाएगा।

Share This Article