बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई की कोरोना से मौत

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज शनिवार को निधन हो गया। असीम बनर्जी लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

अपने छोटे भाई के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है। उनके साथ ही पूरा परिवार शोकाकुल है।

परिजन ने बताया कि असीम बनर्जी पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे।

आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए

- Advertisement -
sikkim-ad

देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले कमी दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3890 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3,53,299 मरीज स्वस्थ हुए है।

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,43,72,907 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 36,73,802 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,04,32,898 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट हुआ 83.83 फीसद

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है।

रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.83 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 18 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

14 मई को 16,93,093 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 31,30,17,193 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share This Article