Bengal CM Mamata met PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
मुलाकात के बाद ममता ने Media से बातचीत में कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से राज्य को समय पर Fund न जारी किए जाने का मुद्दा प्रधानमंत्री से मुलाकात में उठाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि केन्द्र और राज्य के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर एक संयुक्त बैठक करेंगे।
ममता ने कहा कि राज्य की गरीब जनता का एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये केन्द्र सरकार ने रोक रखा है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने राज्य का पक्ष रखा है।
कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल उतार मजाक बनाया
विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर ममता ने कहा कि कल की बैठक में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसका आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था। हालांकि संवाददाता सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल उतारने वाले मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला।
उल्लेखनीय है कि TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कल संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का नकल उतार उनका मजाक बनाया था।