नई दिल्ली : भाजपा ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घिनौनी राजनीति का परिणाम भुगत रहा है।
भाजपा पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि बंगाल में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के किसी करीबी ने महिला या नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या नहीं की हो।
मालवीय ने एक ट्वीट में कहा, बंगाल में एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है जब किसी महिला या नाबालिग लड़की के साथ सत्तारूढ़ टीएमसी के करीबी किसी व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म और हत्या नहीं की जाती है।
उन्होंने कहा, एक मुख्यमंत्री जो कानून और व्यवस्था का प्रबंधन करने, महिलाओं की रक्षा करने और राजनीतिक हत्याओं को समाप्त करने में विफल रही है।
यह सब राज्य की गृहमंत्री होने के बावजूद उनकी आंखों के सामने हो रहा है। पश्चिम बंगाल उनकी घिनौनी राजनीति का परिणाम भुगत रहा है।
मालवीय ने आगे आरोप लगाया कि बनर्जी एक आपराधिक संगठन की अध्यक्षता करती हैं। मालवीय ने कहा, पूर्ण चंद्र लाहा (44), बीरभूम से भाजपा कार्यकर्ता, 18 अप्रैल की दोपहर को घर से निकले, उनका शव अगली सुबह झील के किनारे लटका मिला।
परिवार का आरोप है कि स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के साथ जुड़ने के लिए उसकी हत्या कर दी थी। ममता बनर्जी एक आपराधिक संगठन की अध्यक्षता करती है।