भारत

बंगाल के मुर्शिदाबाद में दो समुदायों में भड़की हिंसा, दोनों पक्षों के 50 लोग जख्मी

Violence Between two Communities In Murshidabad : 2 दिन पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अचानक दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ने के बाद स्थिति हिंसक (Violence) हो गई।

बताया जाता है कि दोनों पक्षों से कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। इस घटना में 30 से अधिक घरों में तोड़फोड़ कर आगजनी किये जाने की सूचना है।

बेलडांगा शहर का वार्ड 10 सर्वाधिक प्रभावित है। सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में Internet service बंद करा दी है। इन घटनाओं में रैपिड एक्शन फोर्स का एक जवान भी घायल हो गया।

कार्तिक पूजा उत्सव के दौरान झड़प

बकौल पुलिस, बेलडांगा में सामुदायिक क्लबों द्वारा आयोजित कार्तिक पूजा उत्सव के दौरान दोनों दो समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई।

पूजा के दौरान जलाये जाने वाले डिस्प्ले बोर्ड पर अपमानजनक टिप्पणी लिखी गई थी, जिसके कारण इलाके में तनाव फैल गया।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष को बेलडांगा के प्रभावित इलाके में जाने देने की अनुमति नहीं दी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Ranjan Chaudhary) अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे। उन्होंने प्रशासन द्वारा उठाये गये कदम को सही करार दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker