बंगाल ने झारखंड के लिए बंद किया आलू, तो यूपी से मार्केट में आने की हुई व्यवस्था

News Update
1 Min Read
#image_title

Bengal Bnned Potatoes for Jharkhand: अभी तक आलू की सप्लाई के मुद्दे पर झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच बात नहीं बन सकी है। बंगाल से आलू की सप्लाई (Potato Supply) लगातार बंद है।

इस बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश से रांची के पंडरा मंडी में 900 टन आलू की आवक हुई। मंगलवार की तुलना में बुधवार को 10 गाड़ी ज्यादा आलू रांची पहुंचा।

₹2 किलो सस्ता हुआ आलू

थोक कारोबारी और आलू-प्याज विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन साहू (Madan Sahu) ने बताया कि आलू की आवक बढ़ने से बुधवार को थोक में आलू 2 रुपए सस्ता होकर 25 से 26 रुपए प्रति किलो बिका।

उन्होंने कहा कि अभी आलू पर्याप्त मात्रा में हैं। आने वाले दिनों में भी कमी नहीं होगी। लोकल आलू की आवक भी बुधवार को पंडरा मंडी में अन्य दिनों की तुलना में दोगुना हुई। 1200 पैकेट यानी 600 क्विंटल लोकल नया आलू की आवक मंडी में हुई। नया आलू भी थोक में 2 रुपए सस्ता 30 से 32 रुपए किलो के हिसाब से बिका।

Share This Article