दुमका: सदर प्रखंड के राजबांध पंचायत के राजबांध फुटबॉल मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। फाइनल मैच 11 टाइगर बनाम बंगाल टाइगर के बीच आयोजित हुआ।
रोमांचक मैच का फैसला ट्राय ब्रेकर से हुआ जिसमें बंगाल टाइगर की टीम 3-4 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम को मैडल और एक लाख नगद पुरस्कार से मुख्य अतिथि झामुमों विधायक बसंत सोरेन एवं उपविजेता टीम को जिप अध्यक्ष जोएस बेसरा ने विजेता मैडल और सम्मान राषि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झामुमों विधायक ने कहा कि काफी अरसे से राजबांध में टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है।
उनका प्रयास होगा कि यहां के खिलाड़ी राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करें।
हेमंत सरकार खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति कर रही है।
हमरा भी प्रयास होगा कि दुमका जिला का अच्छे खिलाड़ी को प्रोत्साहन मिले।
इस अवसर पर विधायक ने अपने स्तर से हर मदद का भरोसा दिलाया। यहां बता दें कि प्रथम जिला परिषद-मुखिया गोल्ड कप 2019 का मैच लगातार 9 वर्षो से आयोजित हो रही है।
टूर्नामेंट में अतर्राज्जीय कुल 16 टीम भाग लेती थी। लेकिन इस बार कोरोनाकाल को लेकर मात्र 8 टीम ही भाग ले सकी।
इस फुटबॉल मैदान का खास बात यह है कि यह मैदान प्राकृतिक वातावरण की छटा बिखेरती है।
आयोजक समिति द्वारा टूर्नामेंट आयोजन के दो माह पहले से मैदान को खिलाड़ियों के अनुकूल बनाने को लेकर मैदान की तैयारी एवं मैदान के चारों ओर विभिन्न फुलों का बागवानी कर तैयारी की जाती है।
प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख नगदी, द्वितीय पुरस्कार 70 हजार, तृतीय पुरस्कार एवं चतुर्थ पुरस्कार 25-25 हजार रुपये नगद दिए गए।
इस अवसर पर झामुमों केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, जिला सचिव शिवा बास्की, रवि यादव, अब्दुल सलाम आदि उपस्थित थे।
फुटबॉल टूर्नामेंट में आयोजन में फुटबॉल क्लब, राजबांध के ग्राम प्रधान सह आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल मरांडी, जिप सदस्य योगेष मुर्मू, जयश्री टुडू, इग्नेशियुस टुडू, इलियस हांसदा, संजय टुडू एवं होपना टुडू आदि का सराहनीय भूमिका रही।