गोल्ड स्मगलिंग केस : कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की जमानत याचिका फिर खारिज!

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, जिससे अब उन्हें जेल में रहना होगा। रन्या राव की कानूनी टीम ने हाईकोर्ट में अपील करने की तैयारी कर ली है।

News Post
1 Min Read
#image_title

Gold smuggling case: गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रन्या राव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 64वें सिटी सिविल और सेशंस कोर्ट (CCH) ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे अब उन्हें जेल में ही रहना होगा।

इससे पहले आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत ने भी जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब निचली अदालतों से कोई राहत न मिलने के कारण उनकी कानूनी टीम हाईकोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रही है।

कोर्ट ने जताई गंभीर आशंका

जांच एजेंसियों को संदेह है कि रन्या राव का संबंध संगठित सोना तस्करी गिरोह से हो सकता है। अदालत ने माना कि यह सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाला गंभीर मामला हो सकता है। कोर्ट को चिंता है कि अगर आरोपी को जमानत दी गई, तो वह जांच को प्रभावित कर सकती हैं।

हाईकोर्ट में अपील की तैयारी

रन्या राव की कानूनी टीम अब हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने की रणनीति बना रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामलों में जमानत पाना कठिन होता है, खासकर तब जब जांच जारी हो।

Share This Article