Crime Case : कर्नाटक में एक सरकारी अस्पताल में एक नर्स ने बच्चे की सर्जरी करने के बाद उसके घाव पर टांके नहीं लगाए, बल्कि उसे Feviquick से चिपका दिया। जब बच्चे के परिजन ने इस पर सवाल उठाया, तो नर्स ने कहा कि वह सालों से ऐसा करती आ रही है, इसलिए घबराने वाली बात नहीं। हालांकि नर्स को Suspend कर दिया गया है।
बच्चे को गाल पर लगी थी चोट
यह मामला 14 जनवरी का बताया जा रहा है, जब हावेरी के हनागल तालुक के अदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजन अपने सात साल के बच्चे गुरुकिशन अन्नप्पा होसामानी को लेकर पहुंचा। बच्चे के गाल पर चोट लगी थी और खून बह रहा था।
नर्स ने बच्चे के घाव पर टांके लगाने की बजाय Feviquick से चिपका दिया। जब बच्चे के माता-पिता ने नर्स से सवाल पूछा तो उसने कहा कि टांके लगाने से बच्चे के चेहरे पर निशान रह जाएगा। इस दौरान बच्चे के परिजनों ने नर्स का Video बना लिया।
निशान न रहे इसलिए किया Feviquick का इस्तेमाल
वीडियो में नर्स बच्चे के माता-पिता से कह रही है कि वह सालों से ऐसे ही करती आ रही है चिंता की बात नहीं है। निशान न रहे इसलिए Feviquick का इस्तेमाल किया गया है।
इसके बाद परिजनों ने नर्स की शिकायत की और वीडियो भी अधिकारियों को दिखाया। इसके बाद नर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया और उसे सस्पेंड कर दिया गया है।