डालियान (चीन): रियल मेड्रिड और लिवरपूल के पूर्व मुख्य कोच राफा बेनित्ज चाइनीज सुपर लीग क्लब डालियान प्रो एफसी से अलग हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डालियान के हवाले से लिखा है, व्यक्तिगत कारणों से राफा बेनित्ज डालियान प्रो एफसी के मुख्य पद से अलग हो रहे हैं।
बेनित्ज ने जुलाई 2019 में डालियान का मुख्य कोच पद सम्भाला था।
60 साल के स्पेन निवासी बेनित्ज का करार खत्म होने में अभी एक साल का वक्त बाकी था।
बेनित्ज की देखरेख में क्लब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह बीते सीजन में 16 टीमों के बीच 11वें स्थान पर रहा था।
राफा ने कहा, दुर्भागयवश मैं व्यक्तिगत कारणों से क्लब से अलग हो रहा हूं लेकिन मैं इतना जानता हूं कि डालियान प्रो का भविष्य उज्जवल है।