रांची : कुड़ू के चंडू स्थित मदरसा कश्मिया के प्रांगण में नौ अक्टूबर को मेगा हेल्थ कैंप लगेगा।
बर्लिन डायग्नोस्टिक सेंटर और डे केयर, बरियातू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले इस कैंप में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक लोगों की हृदय से संबंधित, हड्डी एवं नस, स्तन की गांठ, शुगर, थाइरॉयड, पाइल्स, पथरी, ऑक्सीजन लेवल, पेट से संबंधित जांच और अन्य रोगों की जांच की जायेगी। इसके अलावा चिकित्सीय परामर्श भी दिया जायेगा।
मेगा कैंप के आयोजक सेवानिवृत्त वायु सैनिक परवेज आलम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के अभाव के कारण अधिकतर लोग समय पर चिकित्सक के पास नहीं पहुंच पाते हैं।
इधर कोरोना की वजह से लोगों में ऑक्सीजन लेवल में कमी की समस्या भी तेजी से बढ़ी है। इन सभी चीजों को देखते हुए हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें बिल्कुल निःशुल्क चिकित्सा और परामर्श दिया जायेगा। इसमें बर्लिन डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक डॉ सतवीर सिंह, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, डॉ तबरेज आलम, डॉ रवि रौशन सहित दर्जनों विभाग के चिकित्सक शामिल होंगे। उन्होंने प्रखंडवासियों से कैंप में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।