बेरमो में स्कूली बस और हाइवा में अचानक हो गई टक्कर, स्कूल के कई स्टूडेंट्स जख्मी

हादसे में BRL DAV के कई स्टूडेंट को चोट लगी है, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर तुरंत पहुंच गए

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : गुरुवार की दोपहर बोकारो के बेरमो अनुमंडल के भंडारीदह और चंद्रपुरा के बीच एक स्कूली बस और हाइवा (School Bus and Highway) के बीच अचानक टक्कर हो गई।

हादसे में BRL DAV के कई स्टूडेंट को चोट लगी है। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर तुरंत पहुंच गए। बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

चंद्रपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवा और बस को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बस में लगभग 40 बच्चे थे सवार

बताया जाता है कि हाइवा दुग्दा रेलवे साइडिंग से माली अनलोड कर खाली वापस लौट रहा था। ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हाइवा ने सामने से आ रही स्कूल बस में टक्कर मार दी। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। कुछ बच्चे हादसे में घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बस से निकालकर घर भिजवा दिया।

Share This Article