प्राइस डाउन : स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो उठाइए Amazon के इस ऑफर का लाभ

इन स्मार्टवॉच को आप नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं और शादी के इस सीजन में किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह वॉच सबसे बेस्ट रहेगी

News Aroma Media
4 Min Read

Best Smartwatches in Amazon: Amazon पर टॉप और बेस्ट रेटिंग वाली Smartwatches पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

इन स्मार्टवॉच को आप नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं और शादी के इस सीजन में किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह Watch सबसे बेस्ट रहेगी। इसलिए देर न करें और समय रहते इस ऑफर को चेक कर लें।

HAMMER Polar 2.01″ IPS Always on Display, Advanced Bluetooth Calling Smartwatch

एडवांस लेवल की Bluetooth Calling  फीचर से लैस यह Smartwatch आपको ड्युअल मोड और वॉइस असिस्टेंस के फीचर से लैस मिलेगी। यह स्मार्टवॉच आपको अन्य वॉच के मुकाबले बड़े डिस्प्ले साइज में मिल रही है क्योंकि इस स्मार्टवॉच में आपको 2.01 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

प्राइस डाउन : स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो उठाइए Amazon के इस ऑफर का लाभ - Price Down: If you are fond of smart watches then take advantage of this offer from Amazon.

यह रोटेटिंग क्राउन वाली Watch है, जो आपको शानदार स्टाइल देने के बेस्ट रहेगी। स्लीक डिजाईन और स्पोर्ट्स मोड्स की वजह से यह वॉच और भी खास बन जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसे खरीदने के लिए यहां Click करें

beatXP Flare Pro 1.39” HD Display Bluetooth Calling Smart Watch

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली यह Smartwatch बीट XP Brand  की है और इसमें आपको 100+ स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं। हार्ट रेट को मॉनिटर करने के लिए इस Smartwatch में आपको स्मार्ट ट्रैकर भी मिल रहा है।

प्राइस डाउन : स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो उठाइए Amazon के इस ऑफर का लाभ - Price Down: If you are fond of smart watches then take advantage of this offer from Amazon.

इस स्मार्टवॉच को आप वॉइस असिस्टेंस (Voice Assistance) के जरिए भी आराम से चला सकते हैं। इसकी मदद से आप किसी को भी कॉल लगा सकते हैं और कॉल पिक कर सकते हैं। इसे अभी खरीदने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

इसे खरीदने के लिए यहां Click करें

Fire-Boltt Gladiator 1.96″ Biggest Display Smart Watch with Bluetooth Calling

1.96 इंच के बड़े डिस्प्ले साइज वाली यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग (Smartwatch Bluetooth Calling) फंक्शन से लैस है। इस स्मार्टवॉच में SPO2 का ट्रैकर और स्टेप काउंट की भी पूरी डिटेल मिलती है।

प्राइस डाउन : स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो उठाइए Amazon के इस ऑफर का लाभ - Price Down: If you are fond of smart watches then take advantage of this offer from Amazon.

इस स्मार्टवॉच में यूनिक UI Interaction  भी दिया गया है और इस Fireboltt Smartwatches में 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग भी मिलती है। इसका ब्लैक कलर आपको किसी भी ड्रेस पर इसे स्टाइल करने के लिए बेस्ट रहता है।

इसे खरीदने के लिए यहां Click करें

boAt Xtend Smart Watch with Alexa Built-in, 1.69” HD Display

आज कल Job करने वाले हों या घर में बैठे रहने वाले, लगभग सभी को स्ट्रेस की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिससे बचने के लिए Overthinking से बचना पड़ेगा और आप मेडिटेशन का भी सहारा ले सकते हैं।

प्राइस डाउन : स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो उठाइए Amazon के इस ऑफर का लाभ - Price Down: If you are fond of smart watches then take advantage of this offer from Amazon.

इस स्मार्टवॉच के जरिए आपका स्ट्रेस लेवल (Stress Level) मॉनिटर होता रहता है, जो बहुत जरूरी है क्योकि स्ट्रेस लेवल ज्यादा बढ़ जाने पर आपको प्रोफेशनल हेल्प की तुरंत जरूरत पड़ती है। इस वॉच में हेल्थ से जुड़ी कई रीडिंग्स भी बड़े आराम से मिल जाती है।

इसे खरीदने के लिए यहां Click करें

CrossBeats Nexus 2.1” Smart Watch with ChatGPT-Powered

AI हेल्थ ट्रैकर वाली यह Smart watch चैट GPT Powered है और इसमें आपको सुपर अमोलेड डिस्प्ले भी दिया जा रहा है, जो इसे और भी स्पेशल बना देता है। इस स्मार्टवॉच में 5.3 वर्जन वाला Bluetooth मिलता है और यह स्मार्टवॉच 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट से लैस है।

प्राइस डाउन : स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो उठाइए Amazon के इस ऑफर का लाभ - Price Down: If you are fond of smart watches then take advantage of this offer from Amazon.

इस Watch में 700 निट्स की Brightness भी है, जो इसे दिन के समय में भी इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट बनाती है। इस स्मार्टवॉच में Apple Watch की तरह डिस्प्ले हमेशा ऑन रहता है।

इसे खरीदने के लिए यहां Click करें

Share This Article