बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला स्थित नौतन प्रखंड के भगवानपुर में बुधवार को गंडक नदी में हुई ट्रैक्टर दुर्घटना को लेकर प्रशासन ने कांड अंकित कराया है।
सीओ भास्कर के आवेदन पर विशम्भरपुर छरकी के नाविक कैलास मांझी और ट्रैक्टर चालक खेम मटियनिया गोपालगंज के इन्द्रजीत प्रसाद को नामजद बनाया गया है।
सीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों द्वारा पूछताछ में पता चला कि नाविक कैलास मांझी नाव को खड़ा कर खाना खाने चले गए।
इसी बीच इन्द्रजीत प्रसाद अपना सोनालिका ट्रैक्टर नाव पर लगा दिए।जिसके ट्राली पर करीब एक दर्जन से उपर लोग बैठे थे।
इधर चालक के मोबाईल पर फोन आ गया ।इसी बीच चालक गेयर में बंद ट्रैक्टर से चाभी निकालना चाहा।जहां ट्रैक्टर स्टाट होकर नदी में गिर गया।
सीओ ने बताया कि इस घटना में रजनी देवी व उमा देवी का शव बरामद कर लिया गया।जबकि सरोज कुमारी, पुनिता कुमारी व चालक इन्द्रजीत प्रसाद के शव अब तक नहीं मिल पाया है।
वहीं इसमें रामदुलार यादव की बाईक भी डुब गई है।सीओ ने बताया की नाविक व चालक के लापरवाही के कारण घटी इस घटना में दोनों के उपर कांड अंकित कराया गया है। प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।