पर्यटकों के लिए खोला गया बेतला नेशनल पार्क

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: बेतला नेशनल पार्क सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।

बेतला नेशनल पार्क खुलने से पर्यटकों में पुनः खुशियां लौट आई हैं।

यह पार्क कोरोना वायरस के चलते पिछले एक वर्ष से बंद था, जिसे झारखंड सरकार के आदेश पर खोला गया है।

बताया गया है कि बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने वन कर्मियों के साथ पूरे जंगल का भ्रमण करने के बाद पर्यटकों को पार्क में जाने की अनुमति दे दी है।

रेंजर ने बताया कि पार्क में जाने के दौरान सभी पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य है, तभी पार्क मे प्रवेश करने को इजाजत मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही पर्यटकों को सुझाव दिया गया है कि जंगली जानवरों से छेड़छाड़ ना करें।

पार्क खुलते ही पूरे बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा को लेकर हर जगह पुलिस सेवा बहाल कर दी गई है।

Share This Article