आवंटन के बाद भी काम नहीं शुरू करने वाले रांची के ठेकेदार सावधान, 10 मई तक काम नहीं शुरू किया तो…

साथ ही चीफ इंजीनियर (Chief Engineer) यह सुनिश्चित करेंगे कि क्वालिटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

News Update
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने वैसे ठेकेदारों (Contractors) को सख्त हिदायत दी है, जिन्होंने विकास संबंधी कामों को करने के लिए आवंटन मिलने पर भी अब तक काम शुरू नहीं किया है।

काम शुरू करने के लिए नगर आयुक्त ने ऐसे ठेकेदारों को 10 मई की अंतिम तारीख दी है।

स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद भी काम शुरू नहीं करने पर आवंटन की 10% राशि काट ली जाएगी।

नगर आयुक्त ने चंद दिन पहले इंजीनियरिंग सेक्शन (Engineering Section) की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया है।

विकास कार्यों को मॉनिटर करते हैं चीफ इंजीनियर

गौरतलब है कि रांची नगर निगम के 53 वार्डों में कई प्रकार के छोटे-बड़े विकास कार्य चल रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनकी मॉनिटरिंग (Monitoring) की जिम्मेदारी चीफ इंजीनियर पर है।

ठेकेदारों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि काम की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

साथ ही चीफ इंजीनियर (Chief Engineer) यह सुनिश्चित करेंगे कि क्वालिटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी आने पर चीफ इंजीनियर को ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।

Share This Article