न्यूर्याक: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इनडेक्स के मुताबिक बेजोस की कुल नेटवर्थ 193 अरब डॉलर के करीब है जो दुनिया के 138 देशों की जीडीपी से अधिक है।
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक दुनिया के 190 देशों में से 139 देशों की जीडीपी 200 अरब डॉलर से कम है। इनमें इराक, श्रीलंका, म्यांमार, लक्जमबर्ग और केन्या जैसे देश भी शामिल हैं।
इराक की कुल जीडीपी 192 अरब डॉलर की है। इस हिसाब से देखा जाए तो बेजोस अगर एक देश होते तो जीडीपी के हिसाब से वह दुनिया के देशों में 52वें स्थान पर होते।
यानी दुनिया में केवल 51 देशों की जीडीपी बेजोस की नेटवर्थ से अधिक है।
टेस्ला इंक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क पिछले महीने बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे बड़े रईस बने थे। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी पर थे।
कोरोनावायरस के कारण इकॉनमिक स्लोडाउन के बावजूद मस्क की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर बढ़ी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इनडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 204 अरब डॉलर है, जबकि बेजोस 193 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बेजोस का कहना है के वो खुद को एमजान से दूर कर रहे हैं क्योंकि वो कंपनी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एग्जीक्यूटिव अध्यक्ष की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह कदम उन्हें कुछ समय देगा और वो अपना समय दूसरे वेंचर्स पर ध्यान केंद्रित करने में भी दे पाएंगे।
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जेफ बेजोस के लिए एक करियर रिबूट साबित होगा। दूसरी कंपनियों में वे अपनी होल्डिंग्स को ज्यादा करने पर काम करेंगे।
बेजोस ने कहा है कि वे रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि कंपनी के दूसरे हिस्से जैसे ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट पर काम करेंगे।
57 वर्षीय जेफ बेजोस ने साल 1994 में ऐमजॉन की शुरुआत की थी।
उस दौरान ऐमजॉन सिर्फ एक ऑनलाइन किताब बेचने वाला स्टोर था, लेकिन आज 26 साल बाद कंपनी में 13 लाख से अधिक लोग काम करते हैं और कंपनी क्लाउड सर्विस के साथ-साथ पैकेज डिलीवरी, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सेवाएं दे रही है।