भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार नशामुक्त बिहार बनाए जाने को लेकर लगातार कवायद कर रहे हैं।
नशामुक्त बिहार के लिए पूरे प्रदेश के लोगों के बीच नशामुक्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इसके विपरीत बिहार में शराबी और शराब तस्कर मुख्यमंत्री के मंसूबों को पलीता लगाने में लगे हैं।
शराब का सेवन करने वाले नशे के मद में चूर होकर पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ताज़ा मामला भागलपुर के लालमटिया थाना से महज कुछ दूर का है।
जहां मंगलवार को शराब के नशे में धुत एक शराबी सड़क के किनारे घंटों बेसूध पड़ा रहा। इस दौरान उस रास्ते से लालमटिया थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी और पुलिस के जवान भी आते जाते रहे लेकिन पुलिस प्रशासन या स्थानीय लोग नेसड़क किनारे बेसुध पड़े शराबी की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई।
ऐसा तब है जब पुलिस जिसे जनता की सेवा 24 घंटे तत्पर रहने और शराबियों पर नकेल कसने का जिम्मा दिया गया है।