कल की बैठक के बाद बिहार में आएगा बड़ा भूचाल: गोपाल मंडल

News Alert
1 Min Read

भागलपुर: हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि कल होने वाली बैठक के बाद बड़ा भूचाल बिहार में आने वाला है।

Bihar में बड़ा भूचाल आने वाला है

उन्होंने कहा है कि Party की ओर से सभी विधायकों (MLA) को आज रात तक Patna आने का निर्देश जारी किया गया है।

कल के बैठक के बाद Bihar में बड़ा भूचाल आने वाला है। साफ तौर पर तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया लेकिन उनके बयान से समझा जा सकता है कि कल Bihar में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है।A

Share This Article