भागलपुर: मालदा डिवीजन के DRM विकास चौबे दूसरी बार निरीक्षण के लिए मंगलवार को Bhagalpur Railway Station (भागलपुर रेलवे स्टेशन) पहुंचे।
DRM विकास चौबे ने प्लेटफार्म का जायजा लिया
इस दौरान DRM विकास चौबे और मालदा डिवीजन (Malda Division) के अधिकारियों की टीम ने भागलपुर स्टेशन (Bhagalpur Station) के अलावा सुल्तानगंज, जमालपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों (Railway Station) की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
सभी प्लेटफार्म के पार्किंग सर्कुलेटिंग एरिया (Parking Circulating Area) , शौचालय (Toilet), एक्सीलेटर, पीआरएस, काउंटर, साफ सफाई, पानी बिजली सहित अन्य जगहों का जायजा लिया।
भागलपुर को मेन लाइन से जोड़ने की कवायद चल रही है।
यार्ड का निरीक्षण करते हुए DRM ने बताया कि भागलपुर (Bhagalpur) को मेन लाइन से जोड़ने की कवायद चल रही है। जल्द इस पर काम चालू होगा।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म (Platform) छोटी है। इसे बड़ा करने की जरूरत है। जिसमें 24 बोगियों वाली ट्रेन (Train) आराम से रुक सके। वेल इंटीग्रेटेड सिस्टम के तहत मालदा डिवीजन के सभी स्टेशनों का चौमुखी विकास जल्द किया जाएगा।
DRM ने भागलपुर स्टेशन को लेकर कहा कि इस क्षेत्र का यह बड़ा स्टेशन है
DRM ने भागलपुर स्टेशन (Bhagalpur Station) को लेकर कहा कि इस क्षेत्र का यह बड़ा स्टेशन है।
इसे स्मार्ट स्टेशन (Smart Station) बनाया जाएगा। कई आधुनिक सुविधाओं से स्टेशन को लैस किया जाएगा।
जिससे आने जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
जिस तरह महानगरों में स्टेशनों (Station) को आधुनिक सुविधा दी गई है।
अब भागलपुर को भी जल्द वह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान शौचालय (Toilet), बिजली (Electricity), पानी (Water) और पार्किंग (Parking) को लेकर उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मियों के साथ वार्ता की और जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करने की बात कही।