भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं 3 लड़कियां

आज हम आपको भागलपुर में चल रहे सेक्स रैकेट के बारे में बतायेंगे, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है

News Aroma Media
4 Min Read

Sex Racket : Sex Racket एक ऐसा शब्द है, जो पुरुष हो या महिला सबके दिल में खौफ पैदा करता है। कुछ लोग सेक्स रैकेट में अपनी मर्ज़ी से जाते है तो कुछ को ज़बरदस्ती फंसा दिया जाता है।

आज हम आपको भागलपुर में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) के बारे में बतायेंगे। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।

भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं 3 लड़कियां-Sex racket busted in Bhagalpur, 3 girls found in objectionable condition

 

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गयी 3 लड़कियां

भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के हनुमान घाट रोड में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को बरामद किया है जबकि उनके साथ कमरे में पकड़े गए तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस मकान में पुलिस ने छापेमारी की है वह ह्दयेश उर्फ सिंटू मिश्रा का है। वही सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा था। तीनों ग्राहकों को लड़कियों के साथ कमरे में आपत्तिजनक (Offensive) स्थिति में पकड़ा गया।

वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी (DSP City Ajay Kumar Chowdhary) के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की।

भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं 3 लड़कियां-Sex racket busted in Bhagalpur, 3 girls found in objectionable condition

पटना से पहुंचे थे ग्राहक

अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी (Raid) के लिए पहुंची तो पला चला कि वहां मौजूद तीन लड़कियों में दो कटिहार की हैं।

एक लड़की के इसी जिले की होने की बात कही गई है। गिरफ्तार किए गए तीन ग्राहकों में दो कहलगांव के बताए जा रहे हैं।

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ग्राहक पटना के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार से वहां पहुंचे थे। उस कार भी जब्त कर लिया गया है और उक्त मकान को भी फिलहाल सील किया गया है। छापेमारी (Raid) के दौरान मकान मालिक भाग निकला।

भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं 3 लड़कियां-Sex racket busted in Bhagalpur, 3 girls found in objectionable condition

घर में बनवाया गया था खुफिया दरवाजा

पुलिस की जांच में यह पता चला है कि उक्त मकान में अक्सर लड़कियां लाई जा रही थीं। उस मकान के दो कमरों में आस-पास काम करने वाले मजदूर रहते हैं जबकि अन्य कमरों का इस्तेमाल अनैतिक देह व्यापार (Immoral Prostitution) के लिए ही किया जा रहा था। मकान में एक खुफिया दरवाजा भी बना रखा था।

बाहर से किसी प्रकार का खतरा होने पर उसी दरवाजे का इस्तेमाल वहां से भाग निकलने के लिए किया जाना था। पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी, इसलिए उस दरवाजे को पहले ही बंद कर दिया गया था।

भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं 3 लड़कियां-Sex racket busted in Bhagalpur, 3 girls found in objectionable condition

लड़िकयों के परिजनों को सूचित किया गया

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में ही सेक्स रैकेट चलने से वहां का माहौल खराब हो रहा था।

कुछ लोगों ने मोहल्ले में ऐसा करने से मना किया तो उक्त मकान मालिक लोगों को धमकी (Threat) देता था और कहता था कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

आस-पास के रहने वाले लोगों ने ही Police  से शिकायत की थी। बरामद की गई लड़कियों के परिजनों को सूचना दी गई है ताकि वे आकर उन्हें अपने साथ ले जा सकें।

Share This Article