चंडीगढ़: ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों से बड़ी जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि अमृतपाल के मूवमेंट (Movement) की पूरी जानकारी पुलिस से लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को दी जा रही थी।
पिछले एक महीने में एक-एक करके अमृतपाल के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। 18 मार्च से शुरू हुए इस अभियान की शुरुआत की गई।
CM मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। बताया जाता है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बिना गोली चलाए अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
हालांकि CM मान की अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाया था ये प्लान
पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों (Intelligence Agencies) को जब सूचना मिली थी कि अमृतपाल रोडेवाला गांव में मौजूद है।
इसके बाद उन्होंने बड़े सतर्कता से काम लेते हुए अमृतपाल की गिरफ्तारी का प्लान बनाया। इस बार पुलिस किसी भी हाल में अमृतपाल को भागने नहीं देना चाहती थी।
इसके लिए पहले पंजाब पुलिस के जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया था। इसके बाद अमृतपाल के रोडेवाला गांव के गुरुद्वारे में होने की सूचना के बाद गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई।
अब अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) भेज दिया गया है।
पंजाब पुलिस ने जनता को दिया धन्यवाद
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के IG सुखचैन गिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अमृतपाल के गिरफ्तारी ऑपरेशन के दौरान पंजाब की जनता ने शांति बनाए रखी इसके लिए हम पंजाब की जनता का धन्यवाद करते है।
लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की IG ने की अपील
IG सुखचैन गिल की तरफ से अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा गया कि पंजाब में लोग शांति व्यवस्था बनाए रखे, जिस तरह पुलिस का सहयोग किया है वैसे ही पुलिस का आगे भी सहयोग करते रहे।
गिल ने कहा कि इस दौरान कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश ना करें। अन्यथा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।