नई दिल्ली: पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा। आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।
आप ने कहा कि भारत के पसंदीदा सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया ।
पार्टी ने कहा, ‘‘ ऐसा इसलिये क्योंकि पंजाब के लोगों ने उन्हें अपने मुख्यमंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ’’ आप ने कहा कि संगरूर को जल्द ही नया आप सांसद मिलेगा।
लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भगवंत मान की मुलाकात और उनके इस्तीफा सौंपने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि पंजाब में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की । आप ने 117 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनाव में 92 सीट जीती। कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली।
आप ने सांसद भगवंत मान को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। मान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है ।