चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान अब संगरूर लोकसभा से इस्तीफा देंगे।
ऐसे में छह माह के भीतर संगरूर में लोकसभा उप चुनाव होने तय हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब की राजनीति में वर्ष 2014 में कदम रखा था।
2014 के लोकसभा चुनाव में आप के चार सांसद चुनाव जीते, लेकिन उनमें से तीन सांसदों ने पार्टी से दूरी बना ली। केवल भगवंत मान ही ऐसे थे जो विपरीत स्थिति में भी पार्टी के साथ जुड़े रहे।
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी पूरे देश में कहीं खाता नहीं खोल सकी लेकिन भगवंत एकमात्र ऐसे प्रत्याशी थे जिनकी बदौलत आप लोकसभा में पहुंची।
अब भगवंत मान धूरी से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ा है।
ऐसे में भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे जिसके बाद चुनाव आयोग संगरूर संसदीय सीट पर उपचुनाव करवाएगा।