3 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी के जाने से डिप्रेशन में था युवक

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Young Man Committed Suicide : धनबाद (Dhanbad ) जिले के झरिया थाना क्षेत्र के भालगड़ा दो नंबर चाणक के समीप गुरुवार की देर रात 35 वर्षीय रंजीत कुमार जैसवारा ने घर की सीलिंग से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने देर रात रंजीत को फंदे से उतार कर धनबाद के SNMMCH ले गए, जहां चिकित्सक ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया।

मृतक निजी कार चालक था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मामले में मृतक के भाई राजू ने बताया कि रंजीत की शादी आठ साल पूर्व UP में हुई थी।

घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के कारण पहले पत्नी घर छोड़ अपने मायके उत्तर प्रदेश चली गई है। उनके दो बेटी और एक बेटा है।

भालगड़ा में वह अकेला रहता था। और पत्नी के जाने से रंजीत परेशान रहता था। इसके बाद वह Depression में चला गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article