Bermo-Dumri Main Road Accident : बेरमो-डुमरी मुख्य पथ (Bermo-Dumri Main Road) में नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भलमारा पंचायत के बगजोबरा पुल के समीप कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक (Truck) एक कार और Tractor को टक्कर मारते हुए नीचे नदी में गिर गया।
घटना की जानकारी पाकर नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कोयला को सुरक्षित कर लिया।
बताया जाता है कि यह ट्रक CCL कल्याणी कोलियरी से कोयला (Coal) लेकर डेहरी की ओर जा रहा था। घटना के बाद से चालक व उप चालक दोनों गायब थे।