30 दिसंबर के भारत बंद की तैयारी पर हुई चर्चा, सरना धर्म कोड की मांग को लेकर…

बैठक में 30 दिसम्बर को सरना कोड (Sarna Code) की मांग पर भारत बंद की तैयारी की समीक्षा की गई।

News Aroma Media
1 Min Read

Meeting for Bharat Band Preparation: केंद्रीय सरना समिति और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की मंगलवार को RIT बिल्डिंग कचहरी परिसर में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की  (Phoolchand Tirki) ने किया।

बैठक में 30 दिसम्बर को सरना कोड (Sarna Code) की मांग पर भारत बंद की तैयारी की समीक्षा की गई।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि Sarna Code लागू करने के लिए पूरे आदिवासी समाज में जागरुकता आई है। आदिवासी सेंगेल अभियान सालखन मुर्मू के आह्वान पर 30 दिसम्बर को झारखंड, बिहार,बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं अन्य राज्यों के आदिवासी सड़कों पर उतरकर संघर्, करेंगे।

बंद की पूर्व संध्या पर 29 दिसंबर को रांची, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग सहित अन्य जगहों के प्रमुख स्थलों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा।इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सचिव विनय उरांव, पंचम तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article