Ranchi News: अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sabha) के महासचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन (United Trade Union) के आह्वान पर 16 फरवरी को भारत बंद और आम हड़ताल रहेगा।
पाठक भाकपा कार्यालय अल्बर्ट एक्का चौक पर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में MSP के लागू करने किसानों पर किए गए मुकदमा को वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश को लागू करने, ड्राइवरों के विरोध में बनाए गए कानून को वापस लेने सहित कई मांगों के समर्थन में किसान दिल्ली जा रहे थे।
इस पर केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस की ओर से वॉटर कैनल आंसू गैस के गोले ,लाठी चार्ज एवं कई तरह के आंदोलनकारियों पर करवाई की जा रही है।
बैठक में संगठनों के नेताओं ने कार्रवाई की निंदा की और अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया। संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने 16 फरवरी के आम हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अपील की है।
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को कोयला के खनन कार्य एवं ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेंगे ,बैंक, एलआईसी सहित सारे लोग सरकारी कार्य बंद रहेंगे। सारे मजदूर हड़ताल पर रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हड़ताल पर रहेंगे और जगह-जगह पर छोटी-बड़ी जुलूस निकालकर केंद्र सरकार (Central Government) के विरोध में सड़कों पर किसान मजदूर का सैलाब दिखाई पड़ेगा।