भारत बायोटेक और ओकुजेन अमेरिकी बाजार के लिए कोवैक्सिन बनाएंगे

News Aroma Media
1 Min Read

नई ‎दिल्ली: भारत बायोटेक और अमेरिका स्थित बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ओकुजेन इंक ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी बाजार के लिए भारतीय कंपनी की कोविड-19 वायरस की कोवैक्सिन विशेष रूप से अमेरिकी बाजार के लिए मिलकर विकसित करने के एक बाध्यकारी पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

आशय पत्र (एलओआई) के अनुसार आकुजेन के पास अमेरिकी बाजार में इस टीके के कारोबार का अधिकार होगा।

दोनों कंपनियां साथ मिलकर अमेरिकी बाजार के लिए इस वैक्सिन के नैदानिक विकास, पंजीकरण और व्यावसायीकरण कराएंगी।

कंपनियों ने एक साझा बयान में कहा कि उन्होंने आपास में सहयोग करना शुरू कर दिया है और दोनों अगले कुछ हफ्तों में निश्चित समझौते के विवरण की आ‎खिरी रूप दे देंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article