BHARAT BIOTECH की Covaxine 81 फीसदी तक असरदार, तीसरे चरण के ट्रायल के जारी किए गए नतीजे

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत बायोटेक BHARAT BIOTECH ने अपनी कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों की घोषणा की है।

कंपनी के अनुसार कोरोना से बचाव में Covaxine कोवैक्सीन 81 प्रतिशत तक प्रभावी है।

आईसीएमआर के साथ भारत बायोटेक ने मिलकर तीसरे चरण का ट्रायल किया था जिसमें कुल 25,800 लोगों को शामिल किया गया था।

डिजिटल मीडिया और ऑनलाइन प्रसारकों को नोटिस जारी करने का अधिकार केवल केन्द्र के पास, राज्यों के पास नहीं होगी शक्ति

बुधवार को भारत बायोटेक ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि कोरोना से बचाव में कोवैक्सीन 81 प्रतिशत तक प्रभावी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में तीन जवान शहीद, दो घायल ; घायल जवानों को लाया गया रांची 

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि कोवैक्सीन पूरी तरह भारत में निर्मित कोरोना संक्रमण से बचाव की सफल वैक्सीन है।

आठ महीने के परिश्रम से तैयार वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करती है और वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूत हथियार की तौर पर सभी के सामने है।

बता दें कि देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड कोरोना से बचाव के लिए लोगों को दी जा रही है।

Share This Article